Friday, 5 November 2021

 

सूचना का अधिकार से नही मिल रही जानकारियां, भीनमाल बिजली विभाग अधिकारी कर रहें नियमों को तार तार

भीनमाल : सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अनुसार ऐसी जानकारी जिसे संसदीय विधान मंडल को देने से इनकार नहीं किया जा सकता है उसे किसी आम व्यक्ति को देने से भी मना नहीं किया जा सकता। शायद यह बात अब कागजों तक ही सीमित रह गया है। सूचना का अधिकार यानी सरल शब्दों में हक की लड़ाई आम लोगों के लिए भ्रष्टाचार के विरोध में एक हथियार का काम करती है,वहीं योजनाओं में बरती गई अनियमितताओं को दबाने छिपाने में पूरा एक वर्ग लगा रहता है। ऐसे ही कुछ एक मामले हैं,जिन्हें संज्ञान में लेने का वक्त भी संबंधित अधिकारियों के पास नहीं होता, या यह कह सकते हैं, कि जानकारी जानबूझकर नहीं दी जाती। ऐसा ही एक मामला जालोर जिले के भीनमाल बिजली विभाग से जुड़ा हुआ है  जिसमे हितेश बिश्नोई के द्वारा 03 सिपतंबर 2021 सहायक आभियन्ता बिजली विभाग भीनमाल  सूचना अधिकारी के समक्ष आरटीआई के तहत आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसमें बिजली विभाग में अनियमितता से समन्धित जानकारियां मांगी गई।आवेदक के अनुसार प्रथम समयावधि समाप्त होने तक कोई जानकारी नहीं दी गई, जिस पर आवेदक ने प्रथम अपीलीय अधिकारी अधीक्षण अभियंता जालोर बिजली विभाग के  समक्ष प्रथम अपील 8 अक्टूम्बर 2021 को पेश किया। जिसके संदर्भ में निश्चित समय अवधि तक पुनः कोई जानकारी नहीं मिली  आज पर्यंत सूचना की जानकारी नहीं मिल पाने से आहत हितेश बिश्नोई ने कहा कि मैं बारंबार इस संबंध में प्रयास करता रहता हूं पर निराशा के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा लगा, वहीं सूचना का अधिकार मजाक का पर्याय बनकर रह गया है अधिकारियों को इस बात का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया कि इससे उन पर कार्यवाही हो सकती है उन्हें इस बात का भय ज्यादा है की जानकारी देने के बाद बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा प्रारंभ हो जाएगा जिसे विभाग एक साथ मिलकर दबाने की कोशिश करता है ऐसे में सूचना का अधिकार नियम को ही बंद कर देना चाहिए जिसे दे पाने में प्रशासन सक्षम नहीं, व जानकारी पाने के लिए आम लोगों को दर-दर भटकना पड़े।

Monday, 4 July 2016

यदि आप अपने किसी यार दोस्त के पास गए, उसके पास कोई कम्प्युटर है. आप उसे खोलना चाहते है ,परन्तु वह अपने सिस्टम में एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड डाल रखा है. इस पासवर्ड को आप जानना चाहते है, या पासवर्ड बदल कर मजाक करना चाहते हैं तो इसके लिए यक बहुत ही अच्छी ट्रिक है जो डास कमांड में है, आज मैं उसे बताने जा रहा हूं, यदि आप इस ट्रिक को जानना चाहते है तो नीचे दिए निर्देशों का पालन कीजिए.
1. सबसे पहले कमांड प्राम्प्ट खोलें    (Start->Run->type cmd->Enter)
2. अब जैसी भी आपके सिस्टम पर दिखता है उसके आगे    net user टाइप करे व इंटर बटन दबाएं
आपके सामने उस सिस्टम का एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड आ जाएगा जो उस सिस्टम में डाला गया है, इस तरह से आप उसका एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड जान सकते हैं. यदि आप इस पासवर्ड को बदलना चाहते है तो नीचे लिखि बातो को देखिए.
3- आप जिस नाम से उस पासवर्ड को बदलना चाहते हैं उस नाम को टाइप करे जैसे ABC, madan, Gopi   etc.
4. परन्तु माम के आगे net user व नाम के बाद   यह चिन्ह लगाना ना भूलें     जैसे net user ABC *   , यह सब उस कमांड प्राम्प्ट के आगे लिखकर इंटर बटन दबा दें. बस आप का काम हो गया. अब उस सिस्टम का एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड बदल जाएगा. आप इसे दुबारा से रिसेट भी कर सकते है.


              

आजकल हर किसी को कंप्यूटर मे विंडो डालना आता है बस बूटेबल सीडी लगाओ ओर विंडो डाल लो लेकिन जब बात किसी ऐसे सिस्टम मे विंडो डालने की आती है जिसमे डीवीडी रोम खराब होता है या उनमे डीवीडी ड्राइव होती ही नही तो ऐसी हालत मे हर कोई विंडो नही डाल पाएगा क्योकि ऐसे सिस्टम मे विंडो पैन ड्राइव से डाली जाती है ओर जहां तक मेरा खयाल है काफी लोगो को पैन ड्राइव से विंडो डालने की जानकारी नही होगी

आज मै आपके सामने पेन ड्राइव से विंडो डालने की ही जानकारी लेकर आया हु क्योकि आजकल बाजार मे बहुत से ऐसे नेटटॉप आ रहे है जिसमे डीवीडी ड्राइव नही होती उसमे बस आप पैन ड्राइव की साहयता से ही उसमे विंडो डाल सकते है।
इसी से जुडी एक पोस्टमैन पहले भी लिख चूका हु लेकिन बहुत से लोगो को उस टूल को इस्तेमाल करने में परेशानी आयी है आज की पोस्ट के जरिये आप बहुत ही आराम से किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव बना सकते हो और उसके द्वारा पीसी में विंडो डाल सकते हो

अब मै आपको बताता हु कि कैसे आप पैन ड्राइव की साहयता से विंडो डाल सकते है। पैन ड्राइव से विंडो डालने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पैन डाइव को बूटेबल बनना होगा। पैन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए सबसे पहले आप अपनी पेन ड्राइव को सीपीयू में लगा दे और उसके बाद विंडो XP की या किसी भी विंडो कि बूटेबल सीडी डीवीडी ड्राइव में डाल दे अब आपको इस बूटेबल विंडो की इमेज फ़ाइल बना कर अपने सिस्टम में सेव करनी है
विंडो की इमेज फ़ाइल कैसे बनाई जाती है इसके लिए आपको मेरी ये पोस्ट पढ़नी होगी 

 विंडो कि इमेज फ़ाइल बनाने के बाद आपको यहां क्लिक करके एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होंगा ये सॉफ्टवेयर आप किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डाउनलोड कर सकते हो अगर आपने Linux डाला हुवा है या आप Apple Mac Pro पर काम करते हो उसके लिए भी ये सॉफ्टवेयर आपको इसी साइट पर मिल जाएगा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद इसे अपने सिस्टम में इंस्टाल करे

इस सॉफ्टवेयर को ओपन करे इसके बाद चित्र के अनुसार Tools पर क्लीक करने के बाद Create Bootable USB Drive पर क्लीक करे

Create Bootable USB Drive पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुल जायेगी जैसे आप ऊपर चित्र में देख रहे है ये विंडो खुलने के बाद आपको Source image file वाले बॉक्स में विंडो कि इमेज फ़ाइल सलेक्ट करनी है और Destination Usb Drive पर आपको अपनी वो पेन ड्राइव सलेक्ट करनी है जो आपने अपने पीसी के USB सॉकेट में लगा रखी है सलेक्ट करने के बाद चित्र के अनुसार स्टार्ट बटन पर क्लीक कर दे
क्लीक करने के बाद आपकी पेन ड्राइव में विंडो कि फ़ाइल कॉपी होना सुरु हो जायेगी

सारा काम फिनिस होने के बाद आपकी पेन ड्राइव विंडो डालने के लिए बिलकुल तेयार है आप पेन ड्राइव से किसी भी सिस्टम में विंडो डाल सकते है लेकिन ध्यान रहे जिस सिस्टम में आप पेन ड्राइव से विंडो डालने जा रहे है उसमे बूटेबल वाले ओपशंस में पेन ड्राइव का ओपशंस होना चाहिए वेसे आजकल हर सिस्टम में ऐसा ओपशंस होता है जो मैंने आपको ऊपर सॉफ्टवेयर दिया है उसकी सहयता से आप किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव आराम से बना सकते हो
आज जो ट्रिक  में आपको बताने जा रहा हु, उसके जरिये आप आपने तत्कालित विंडो खाते का खुफिया पासवर्ड बदल सकते हैं. वैसे कई बार होता क्या हैं की आप आपने विंडो खाते का पासवर्ड पहली बार रखते हैं और जब कभी बदलने की कोशिश करते हैं तो पासवर्ड बदलते समय विंडो आपका पुराना पासवर्ड पूछता हैं और वो आपको याद नहीं रहता तो आपको बहुत दिक्कत हो जाती हैं, या फिर आपके किसी छोटे भाई ने या दोस्त ने ऐसे ही आपका पासवर्ड कुछ भी रख दिया तो भी आपको दिक्कत हो जाती हैं. अब सवाल ये उठता हैं की हम पासवर्ड दुबारा से कैसे बदले अगर हमारे पास पुराना पासवर्ड नहीं हैं तो?
बस नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते जाये सब आसन हो जायेगा :-

1) सबसे पहले आप आपने स्टार्ट मेनू पर My Computer पर राईट क्लिक करे :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)
  
2) फिर ऊपर से चौथा आप्शन (Manage) पर क्लिक करे :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)

3) फिर अब आपके सामने एक Computer Management नामक एक विंडो खुलेगी. फिर आप उसमे Local User and Groups पर क्लिक करे और उसके बाद Users पर क्लिक करे, जब आप Users पर आप क्लिक करेंगे तो उसके दायीं तरफ एक लिस्ट खुल जायेगी, बस आप इसमें अपना विडो खाता ढूंढे और उसपे राईट क्लिक कर दे :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)
4) जब आप आपने विंडो खाते के नाम पे राईट क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पॉपअप विंडो खुलेगी उसमे सबसे पहले वाले आप्शन (Set Password) पर क्लिक कर दे :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)
5) जब आप Set Password पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और पॉपअप विंडो खुलेगी. उसमे आप Proceed पर क्लिक कर दे  :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)
6) अब आपके सामने एक और पॉपअप विंडो खुलेगी जिसमे आपको अपना नया पासवर्ड डालना होगा. और जब आप अपना नया ख़ुफ़िया पासवर्ड डाल दे तो ओके पर क्लिक कर दे :- (नीचे दिया गया चित्र देखे)

बस जब सब कुछ हो जाये तो आप एक बार अपनी विंडो को दुबारा से स्टार्ट (Restart Window) करे या Log Off कर दे.

जरूरी बाते :-
अगर आपका विंडो खाता Administrator Group में नहीं हैं तो आप पासवर्ड नहीं बदल सकते हैं. इसके लिए आपको भी Administrator Group का मेम्बर बनना पड़ेगा.
प्रिय दोस्त, मैंने जब से वेबसाइट या ब्लॉग पर विज्ञापन लगाकर पैसा कमाने का पोस्ट शेयर किया है तब से ही मेरे पास कई दोस्तों के ईमेल आए है जिनमे मुझसे अकाउंट बनाने के बारे में पूछा गया है। इस विषय में मैं कई दोस्तों को ईमेल पर या फ़ोन पर जानकारी देकर अकाउंट बनवा भी चूका हूँ।

आज का यह पोस्ट मैं उन दोस्तों के लिए लिख रहा हूँ जो अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर विज्ञापन लगाकर पैसा कमाना चाहते है लेकिन अकाउंट नहीं बना पा रहें है या ads नहीं लगा पा रहें है और किसी कारण से मुझसे सम्पर्क भी नहीं कर पाए है।

Advertisement apni website blog par kaise lagaye paise ke liye Make Money
  1. विज्ञापन अकाउंट बनाने के लिए यहाँ क्लिक कर रजिस्टर हो जल्दी एक्टिव हो जाओगे
  2. वेबसाइट खुलने के बाद Sign up पर क्लिक करें।
  3. Registration फॉर्म दिखाई देगा, इसमें मांगी गई जानकारी भरें,skype id यदि नहीं है तो N/A लिख दें।

  1. फॉर्म भरने के बाद Submit पर क्लिक करें। आपका अकाउंट बन जाएगा।
  2. अपने अकाउंट में लोगिन करें और Sites लिंक पर क्लिक करें।
  3. Add Site का बटन दिखाई देगा। इस बटन पर क्लिक करें।
  4. नीचे दी गई पिक्चर जैसे फॉर्म को भरें। लाल बॉक्स में दिखाएँ गए कोड जैसा कॉड दिखाई देगा इसे अपनी वेबसाइट के html में <head> के बाद लगाएं और अपनी वेबसाइट के html को save कर दें।
BLOGSPOT (ब्लॉगर) में जाये >>Template>>>Edit html. क्लिक करेंगे तब आपको कोड देखेंगे कुछ ऐसे -

अब आपको <head> के नीचे जहां

" YOUR JQUERY SCRIPT GOES HERE" की जगह आपका कोड <! ... adnow-verification-code:8de54ab91c4e612f6c779ebbe359 -->
डालना है आपका जो भी हो, कोड <head> के नीचे रखने के बाद save template कर सेव कर दे
  • वेबसाइट approve होने का इन्तजार करें, यहाँ क्लिक कर रजिस्टर हो जल्दी एक्टिव हो जाओगे इसमें कुछ घंटे लग सकते है जब आपकी वेबसाइट approve हो जाएगी तो status में active लिखा दिखाई देगा।
  • अब आपको ads बनानी है। इसके लिए Widget बटन पर क्लिक करके add a widget बटन पर क्लिक करें।
  • अपनी वेबसाइट का नाम दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • widget setting के सामने + के निशान पर क्लिक करें।
  • नीचे दी गई image की तरह setting करें।

save पर क्लिक करें। 
Widget बटन (लिंक) पर क्लिक करें। आपके द्वारा बनाई गई ad दिखाई देगी।
ad के नाम के सामने 3 बटन दिखाई देंगे, इनमे से get widget code बटन पर क्लिक करें।
अपने ब्लॉग या वेबसाइट में जहाँ आप ad दिखाना चाहते है, दोनों कोड एक साथ डाल दें।
इस प्रक्रिया के पूरा होते ही आपकी वेबसाइट पर ads दिखने लगेगी

कोई और सहायता की जरूरत हो तो नीचे कमेंट्स में जरूर बताये 
आज इंटरनेट के दौर में ज्यादातर लोग इंटरनेट का उपयोग knowledge और information पाने के लिए करते है..... पर कुछ लोग internet से सिर्फ knowledge ही नहीं बढ़ाते बल्कि अपनी wallets भी गर्म करते है मतलब जानकारी देने के साथ वो इंटरनेट से अच्छा money भी कमाते हैं..... कैसे? तो यही आज को टॉपिक है थोड़ा समय निकल ले यह जानकारी आपको आज से कमाई का नया सोर्स दे रही है बस आपको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है पहले समझे online website और ब्लॉगर/ब्लागस्पाट से बिना गूगल ऐडसेंस के बहुत अच्छा पैसा कमाये (blog / blogspot)website se paise kamaye ka tarika in hindi -
1) Display Ads विज्ञापन दिखाकर
अगर आपकी वेबसाइट पर 300 से ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर हर दिन आते है तो खुश हो सकते हो क्योकि अब आप अपनी वेबसाइट से हर दिन कुछ रूपए कमाना स्टार्ट कर सकते हो

इसके दो तरीके है
  • भारत (india) से पैसे कमाओ 
  • विदेशो से (dollar) कमाओ
अगर आपके पास 1000 visitor hai to her din 10 dollar ke आस पास भारतीय रूपए में कन्वर्ट करने पर 664 rupay के आसपास आप हर दिन कमा सकते हो

आपको किस किस चीज़ की जरूर होती है आपके earn money collect करने के लिए -
  1. आपका बैंक अकाउंट
  2. आपका विदेशी पैसा को भारत तक भेजने के लिए (पेपल अकाउंट) फ्री है 
  3. थोड़ी बहुत इंटरनेट की जानकारी  
अब हम इनकी विस्तार से चर्चा करते है बैंक अकाउंट के साथ साथ अगर आपको इंटरनेट बैंकिंग आती है तो फिर और भी अच्छा हे आप डायरेक्ट अपना पैसा बैंक अकाउंट में transfer करवा सकते है

Top.howFn.com अभी केवल विदेशो से पैसा कमाती है तो में आपको केवल उन्ही services के बारे में बताऊंगा जिनसे हम ने अजमाया और पैसे कमाए है क्योकि नेट पर ऐसी websites भी बहूत हे जो केवल अपना ट्रैफिक बड़वा लेती है पर जब पैसे देने की बात आती हे तो कोई ना कोई बहना बनती रहती है तो ऐसी वेबसाइट से बचे

अब बात करते है कौन कौन सी वेबसाइट सही में पैसे देती है - उनके ads दिखाने से तो सबसे पहले उन साइट्स का नाम जिससे हजारो लोगो ने करोडो कमाए उनका नाम

1. इस साइट से आप भी अच्छा पैसा कमा सकते हो अगर ads वेबसाइट पर दिखाकर पैसा कमाना चाहते हो तो आपको publishers बनकर sign-up करे यहाँ क्लिक कर रजिस्टर हो जल्दी एक्टिव हो जाओगे अभी से आपकी इनकम होना स्टार्ट करे अगर जल्दी अप्रूव चालू करना हो तो यहाँ क्लिक लिंक से आप जल्दी एक्टिव हो जाओगे अब आप सोच सकते हो में गूगल का नाम क्यों नहीं लिए एडनाउ(adnow) का पहले क्यों तो जाने क्यों?

गूगल ऐडसेंस - without adsense
  • भारत में कम पैसा देता हे और क्लिक्स भी कम होते हे  पहला कारण 
  • नियम कानून बहुत है उस हिसाब से पैसा नहीं  दूसरा कारण 
  • पैसा ना आने पर किसे कहे कोई सपोर्ट नहीं फ़र्ज़ीबाड़ा चांस सम्भाबना   तीसरा कारण 
अब समझे अच्छी कमाई के लिए कैसे एडनाउ के advertisement लगाये यहाँ क्लिक करे और जाने 

ध्यान रखे अगर आपकी वेबसाइट wordpress पर है तो ads. लगने में थोड़ी प्रॉब्लम आ सकती है या आपके विज्ञापन नहीं दिख रहे तो आप हमारे से हेल्प ले सकते हे हम आपको सही ऐड लगने में सहायता करेंगे