Monday, 4 July 2016

यदि आप अपने किसी यार दोस्त के पास गए, उसके पास कोई कम्प्युटर है. आप उसे खोलना चाहते है ,परन्तु वह अपने सिस्टम में एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड डाल रखा है. इस पासवर्ड को आप जानना चाहते है, या पासवर्ड बदल कर मजाक करना चाहते हैं तो इसके लिए यक बहुत ही अच्छी ट्रिक है जो डास कमांड में है, आज मैं उसे बताने जा रहा हूं, यदि आप इस ट्रिक को जानना चाहते है तो नीचे दिए निर्देशों का पालन कीजिए.
1. सबसे पहले कमांड प्राम्प्ट खोलें    (Start->Run->type cmd->Enter)
2. अब जैसी भी आपके सिस्टम पर दिखता है उसके आगे    net user टाइप करे व इंटर बटन दबाएं
आपके सामने उस सिस्टम का एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड आ जाएगा जो उस सिस्टम में डाला गया है, इस तरह से आप उसका एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड जान सकते हैं. यदि आप इस पासवर्ड को बदलना चाहते है तो नीचे लिखि बातो को देखिए.
3- आप जिस नाम से उस पासवर्ड को बदलना चाहते हैं उस नाम को टाइप करे जैसे ABC, madan, Gopi   etc.
4. परन्तु माम के आगे net user व नाम के बाद   यह चिन्ह लगाना ना भूलें     जैसे net user ABC *   , यह सब उस कमांड प्राम्प्ट के आगे लिखकर इंटर बटन दबा दें. बस आप का काम हो गया. अब उस सिस्टम का एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड बदल जाएगा. आप इसे दुबारा से रिसेट भी कर सकते है.

0 comments:

Post a Comment