प्रिय पाठकों, अगर आपके पास एक स्क्रेच सीडी है और उसमें आपका उपयोगी डाटा है ऐसी स्थिति में आप उसे कम्प्यूटर में कॉपी करना चाहेंगे लेकिन जैसे ही आप उसे कॉपी करेंगे तो वह सीडी या तो कम्प्यूटर में चल नहीं पाएगी या फिर कर्इ देर तो डाटा कॉपी होगा और बाद में एरर मैसेज आ जाएगा कि आपका डाटा कॉपी नहीं हो सकता। और इस प्रकार की समस्या केवल समस्या बनकर रह जाती है लेकिन आज मैं आपके लिए इस समस्या का निवारण लेकर आया हूं। इसके लिए बस आपको ये सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा जो आपके बिल्कुल खराब सीडी या डीवीडी का भी डाटा कॉपी करने में सक्षम है। इतनी अच्छी विषेशता रखने वाला ये टूल मात्र 2.36 एम बी साइज का है। तो देर किस बात की इसे अभी डाउनलोड करें और कीजिए कॉपी अपने उपयोगी डाटा को स्क्रेच सीडी या डीवीडी से।
Monday, 16 June 2014
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
टूल दोव्न्लोद करने की लिंक कहा है भाई
ReplyDeleteभाई जी दोव्न्लोद लिंक क्लिक करने के बाद सोफ्टवेअर दोव्न्लोद लिंक क्लीक की लेकिन फिर भी दोव्न्लोद नहीं हो रहा
ReplyDelete