Monday, 16 June 2014



प्रिय पाठकों कई बार जब आप अपने कम्प्यूटर में पेन ड्राइव या कोई भी यू एस बी ड्राइव लगाते हो तो USB device not recognized  नाम से एक मैसेज प्रस्तुत होता है जैसा कि आप चित्र में देख रहे हो —
ऐसा क्यों होता है?
शायद आपको ये तो मालूम ही होगा कि हमारे कम्प्यूटर  के सारे कनेक्शन मदरबोर्ड में  ही होते हैं बस एक पावर केबल  जुड़ी होने की वजह से कम्प्यूटर  को बंद करने के बाद भी मदरबोर्ड एक्टिव रहता है और इसलिए सभी कनेक्शंस डिस कनेक्ट नही होते। और इस कारण से सारे कनेक्शन ऑटोमेटिकली मदरबोर्ड में री इंस्टाल नहीं होते। जिसके कारण ये एरर  आता है।

आखिर इसका क्या समाधान हो सकता है?
जब कभी भी आपको पेन ड्राइव लगाते ही ये मेसेज नजर आये तो बस एक बार पावर केबल को निकाल कर दुबारा लगा दें और कम्प्यूटर को चालू करें लें। इससे कम्प्यूटर के सारे कनेक्शन ऑटोमेटिकली मदरबोर्ड में री इंस्टाल हो जायेंगे।
और अब आपका पेन ड्राइव या यू एस बी  एकदम ठीक रूप से कार्य करेगा।  

0 comments:

Post a Comment