गूगल सर्च इंजिन मे इन चीज़ो के बारे मे सर्च करना मुसीबत से कम नही है. कई बार ये आपके लिए बड़ी प्राब्लम बन सकती है.
1. लोकेशन:

2. Email address:
गूगल पर आप जो कुछ सर्च करते हो वो गूगल ट्रैक कर लेता है है इसीलिए आप कभी भी गूगल मे ईमेल अड्रेस या जीमेल आईडी के पासवर्ड टाइप ना करे. इससे आपका अकाउंट हॅक हो सकता है, पासवर्ड लीक हो सकते है ओर आपकी ईमेल ग़लत उपयोग हो सकती है हो सकता है आपको किसी बाद स्कैम मे फँसा दिया जाए.
3. क्रिमिनल आक्टिविटीस:
अगर आप गूगल मे अपराधिक (क्रिमिनल) चीज़ों से रिलेटेड टॉपिक सर्च करोगे तो इसका सीधा सा मतलब है की आप बहुत बड़ी मुसीबत मे फँस सकते हो. ये अपने आप मे बड़ी समस्या मोल लेना जैसा है. क्रिमिनल आक्टिविटीस से संबंधित जानकारी सर्च करने पर पुलिस आपको अरेस्ट भी कर सकती है. जैसे, अमेरिका (usa) मे एक cupple ke aysa karne par police ने उनके घर की तलाशी ली थी. सो आप अगर ऐसा करते है तो इसे तुरंत बंद कर दे.
4. मेडिकल ड्रग्स:
जब आप गूगल मे दवा से जुड़ी ड्रंगस के बारे मे सर्च करते है तो ये रिकार्ड्स थर्ड पार्टी को ट्रान्स्फर कर दिया जाता है जिसे फोकस करके आपको उसी बीमारी से रिलेटेड ads दिखाए जाते है. अब प्राब्लम ये है की ये मेडिकल इन्फर्मेशन क्रिमिनल वेबसाइट्स को भी दी जाती है ओर आपको पता भी नही चलता की आप कब क्रिमिनल साइट्स से जुड़ चुके हो. सो ये आपके लिए आने वाले दिन मे एक नयी मुसीबत बन सकती है.
5. इनसेक्युरिटीस सर्चिंग:
आप जब भी गूगल मे किसी इनसेक्यूरिटी सर्चिंग करते है तो गूगल आपको उसी से रिलेटेड विज्ञापन दिखना शुरू कर देता है इससे आपके पास उनके एड् आने शुरू हो जाएँगे. अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो समझो आपको फॉलो किया जा रहा है ओर आपकी आक्टिविटीस पर नज़र रखी जा रही है. सो अगर आप चाहते है की आपकी सेक्यूरिटी का मज़ाक नही बनाए जाए ओर आपको उससे रिलेटेड विज्ञापन नही दिखाए जाए तो आप गूगल मे इनसेक्युरिटीस के बारे मे सर्च करना बंद कर दे.
इनके अलावा भी आपको गूगले मे हॅकिंग के बारे मे भी सर्चिंग नही करनी चाहिए. गूगले मे कभी भी “हाउ तो हॅक…?” टॉपिक सर्च ना करे वरना गूगले आपको हॅकर समझ सकता है ओर आपके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जा सकता है.
कृपया ये जानकारी अपने सभी दोस्तों को भी भेजे......
कृपया ये जानकारी अपने सभी दोस्तों को भी भेजे......
0 comments:
Post a Comment